तकनीकी खराबी के कारण गोवा तट पर मिग 29K लड़ाकू विमान हुआ क्रेश, जानिए कैसे बची पयालट की जान

 
तकनीकी खराबी के कारण गोवा तट पर मिग 29K लड़ाकू विमान हुआ क्रेश, जानिए कैसे बची पयालट की जान

गोवा तट पर मिग 29K (MiG 29K) लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी होने आने से समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया. हालांकि पायलट ने पानी में कूदकर अपनी जान बचा ली है फिर बाद में रेसक्यू टीम ने जवान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं फिलहाल घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है कि आखिर कौन सी तकनीकी खराबी हुई जिसते कारण विमान कैश हुआ है.

बीओआई करेगी घटना के कारणों की जांच

वहीं इस घटना की भारतीय नौसेना ने पुष्टि की है, जिसमें नौसेना के अधिकारिओं ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक पूछताछ बोर्ड (BOI) को आदेश दे दिया है. समाचार एजेंसी से जानकारी मिली है कि दुर्घटना से पहले विमान अपने बेस की तरफ वापस आ रहा था इस दौरान ही विमाग क्रैश हुआ है. साथ ही नौसेना का मिग-29के लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर ही था, जिसके बाद भी यह हादसा हो गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1580076509901230080

इससे पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

आपको बता दें कि इससे पहले ही साल 2021 के दिसंबर महीने में मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी, हालांकि हादसे का कारण पता नहीं लग पाया था. लेकिन ये दुर्घटना देर शाम को हुई थी.

ये है मिग-29 लड़ाकू विमान की खासियत

आपको बता दें कि MiG 29K लड़ाकू विमान एक बेहद ही अच्छा और ताकतवर विमान है जो किसी भी मौसम में अपनी उड़ान आसानी से भर सकता है. इतना ही नहीं यह विमान ध्वनि से दोगुनी रफ्तार (2000 किमी प्रतिघंटा) तक उड़ सकता है. इसके अलावा विमान 65,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. साथ ही इसकी खासियत यह है कि ये विमान अपने वजन से आठ गुना ज्यादा भार तक आराम से उठा सकता है.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, ‘नेताजी अमर रहे’ के खूब लगे नारे, देखिए अंतिम संस्कार का Video

Tags

Share this story