Modi Government 9 Years: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बीते 9 सालों में कितनी हुई तरक्की, जानें 5 बड़ी कामयाबी

 
Modi Government 9 Years: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बीते 9 सालों में कितनी हुई तरक्की, जानें 5 बड़ी कामयाबी

Modi Government 9 Years: भाजपा सरकार के सत्ता में 9 साल हो गए हैं. 9 सालों में मोदी सरकार ने आम जनता से लेकर देश हित को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. साल 2014 में मोदी लहर के चलते बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिलकी थी. वहीं, 2019 में भी भाजपा को बढ़िया जीत मिली. मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक डिजिटल पेमेंट है. सरकार ने डिजिटल मुद्रा, भारत इंटरफेस ऑफ मनी (BHIM) और डिजिटल भुगतान अभियान जैसे अभियानों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को बढ़ावा दिया.

UPI पेमेंट को सरकार ने काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है. आप बड़ी ही आसानी से UPI ऐप्स के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3.45 करोड़ घर बनाए गए. मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन की पहुंच बनी. केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4.44 करोड़ लोगों का इलाज हुआ.

WhatsApp Group Join Now

Modi Government 9 Years की क्या हैं उपलब्धियां

डिजी लॉकर (DigiLocker) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक डिजिटल लॉकर सर्विस है. यहां आप अपने विभिन्न आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स और प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रख सकते हैं. इंटरनेट की मदद से आप इनकी डिजिटल कॉफी को शेयर भी कर सकते हैं. डिजी लॉकर यूज करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लिंक करना पड़ता है.

सरकार ने CO-WIN ऐप को कोरोना वायरस महामारी के दौर में लॉन्च किया था. इस ऐप की मदद से लोगों को अपने आसपास मौजूद कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या, कोरोना से संबंधित आधिकारिक जानकारी और COVID वैक्सीन की डोज तक जानकारी मिल रही थी. इस ऐप को बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनलोड किया और ये एक सफल योजना रही है.

उमंग (UMANG) एक मल्टीटास्किंग ऐप्लिकेशन है, जिसे भारत सरकार ने विकसित किया है. यह ऐप्लिकेशन भारत सरकार की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है. इसमें आपको पासपोर्ट सेवाएं, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लोक सेवा योजनाएं, दिग्गज स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं और अन्य ऐप्लिकेशन्स के लिए एकीकृत पहुंच मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Kedarnath:पीएम मोदी ने केदारनाथ की इस गुफा में लगाया था ध्यान, 30 जून तक बुकिंग फुल, जानें इसकी खासियत और किराया

Tags

Share this story