{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: दिल्ली में मानसून की रफ्तार पड़ी कमजोर, जानें यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश की वेदर रिपोर्ट

 

Weather Update: दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि अगस्त के अंत तक अच्छी बारिश होने के कोई आसार नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में कैसा है मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में दिनभर बादल छाए रहने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश में भारी बरसात

मध्य प्रदेश में भारी बरसात के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. IMD के अनुसार, 24 अगस्त को साउथ वेस्ट राजस्थान में भारी बरसात होगी. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं।

बिहार में मौसम

मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, सूबे में 26 अगस्‍त तक बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि, इस अवधि में प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है. सामान्‍य बारिश होने के आसार नहीं हैं. अगले 3-4 दिनों तक तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान जताया गया है