पिछले 24 घंटे में 1,61,000 से ज्यादा आए पॉजिटिव, इतने लोगों की गई जान

 
पिछले 24 घंटे में 1,61,000 से ज्यादा आए पॉजिटिव, इतने लोगों की गई जान

Coronavirus Updates: देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,61,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि सोमवार को 1,50,000 से अधिक मामले सामने आए थे. यानि कि एक दिन में दस हजार से ज्यादा मामलों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 879 लोगों की मौत हुई है. हालांकि सोमवार को 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,61,736 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 1,36,89,453 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 97,168 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौटे हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,22,53,697 तक पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1381815541464064002

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछसे 24 घंटे में 879 लोगों की करोना से मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,71,058 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित और सक्रिय मामले 12,64,698 हैं.

भारत में तेजी के साथ सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक देश में 10,85,33,085 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: यूरोप में दस लाख से अधिक नागरिकों की कोरोना से गई जान

Tags

Share this story