Black Fungus: देशभर में मिले 28 हज़ार से अधिक मामले, कहर जारी

 
Black Fungus: देशभर में मिले 28 हज़ार से अधिक मामले, कहर जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश के 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से म्यूकोर्मिकोसिस रोग (Mucormycosis) के 28,252 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 86 प्रतिशत पीड़ित कोविड​-19 के मरीज थे जबकि 62.3 प्रतिशत मामलों में मरीज मधुमेह से पीड़ित रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार महाराष्ट्र में म्यूकोर्मिकोसिस के सबसे अधिक 6,339 मामले सामने आए हैं और उसके बाद गुजरात में 5,486 मामले आए हैं.

इस दौरान जीनोम सिक्वेसिंग को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 10 लैब में अब तक 30 हजार से अधिक सैंपल की सिक्वेसिंग पूरी हो चुकी है जिनके जरिए अलग अलग वैरिएंट के बारे में जानकारी भी मिल रही हैं.

भारत में संक्रमण की धीमी हुई रफ़्तार

बतादें कोविड​​​​-19 संबंधी उच्चस्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 28 वीं बैठक की अध्यक्षता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में संक्रमण को लेकर हालात अब काफी तेजी से सुधर रहे हैं. कोरोना की रिकवरी दर भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि देश के 17 फीसदी सक्रिय मामले 26 राज्यों में हैं, जबकि सात राज्य दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड और झारखंड में रोजाना हजार से कम मामले मिल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

तीसरी लहर रोकने की तैयारी

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ.वीके पॉल ने सम्मेलन में देश की टीकाकरण की स्थिति, कोविड को लेकर बाल चिकित्सा की तैयारियों और संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के तरीके को लेकर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की 23 करोड़ खुराक लगाने में भारत को 141 दिन लगे जो अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है. अमेरिका को इस स्तर तक पहुंचने में 134 दिन लगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने चलाया अभियान, अब लोग मतदान केंद्रों पर जाकर लगवाएं वैक्सीन

Tags

Share this story