{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Mukesh Ambani के परिवार को दुनिया भर में मिलेगी Z+ सिक्योरिटी, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

 

Mukesh Ambani का परिवार अब देश के साथ-साथ विदेश में भी सुरक्षा कवच रखेगा. सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार को न सिर्फ मुंबई में बल्कि विदेश यात्रा के दौरान भी उच्चतम Z+ सुरक्षा दी जाए. देश के टॉप बिजनसमैन में शुमार मुकेश अंबानी को अब देश के साथ ही विदेश में भी जेड प्लस सिक्योरिटी कवर मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे भारत और विदेशों में व्यवसायी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को उच्चतम स्तर की Z+ सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्देश दिया. बता दें कि भारत और विदेश में सुरक्षा कवच प्रदान करने का खर्च और लागत अंबानी द्वारा वहन की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय से यह भी सुरक्षित करने को कहा है कि Z+ सुरक्षा तब भी प्रदान की जानी चाहिए जब अंबानी परिवार विदेश यात्रा कर रहा हो. इससे पहले सरकार ने पिछले साल सितंबर में अंबानी के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दिया था. यह टॉप कैटेगरी की सुरक्षा है. सरकार ने केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अंबानी पर खतरे की समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था.

https://twitter.com/ANI/status/1630611647520972800?s=20

Mukesh Ambani की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी

जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि जब मुकेश अंबानी और उनका परिवार भारत के भीतर रहेगा तो महाराष्ट्र राज्य और गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं. अंबानी को प्रदान किए गए सुरक्षा कवच का मुद्दा देश के विभिन्न हिस्सों में मुकदमेबाजी का विषय है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हीं विवादों के मद्देनजर ये आदेश पारित किया है.

mukesh ambani family

अंबानी को पहली बार 2013 में ‘भुगतान आधार’ पर सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की पत्नी नीता अंबानी को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अंबानी दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Breaking: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किए दोनों के इस्तीफे मंजूर