Mukesh Ambani Case: कार में बरामद हुईं जिलेटिन की छड़ें सचिन वाजे ने थी खरीदी

 
Mukesh Ambani Case: कार में बरामद हुईं जिलेटिन की छड़ें सचिन वाजे ने थी खरीदी

Mukesh Ambani Case: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ से भरी मिली स्कॉर्पियो कार के मामले में बुधवार को एनआईए (NIA) के सूत्रों ने दावा किया है कि अंबानी के घर एंटीलिया के पास कार में मिली जिलेटिन की छड़ें (विस्फोटक पदार्थ) मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने खरीदी थी. हालांकि, उन्होंने विस्फोटकों के स्रोत के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. बता दें कि वाजे को एनआईए ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कर रही एनआईए ने यह भी पाया कि वाजे ने अपने चालक के साथ मिलकर अंबानी के आवास के निकट एसयूवी खड़ी की थी. सूत्रों बताते हैं कि एनआईए के पास ऐसा सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें घटनास्थल पर वाजे दिखाई दिए हैं. उन्होंने बताया कि जांच के संबंध में एनआईए की टीम मुंबई पुलिस के आयुक्त कार्यालय और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है.

WhatsApp Group Join Now

सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को नष्ट करने का किया था प्रयास

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सचिन वाजे ने कथित तौर पर पड़ोसी ठाणे के साकेत सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को नष्ट करने का प्रयास किया था. इसके अलावा उसने नंबर प्लेट को जलाशय में फेंककर नष्ट करने की भी कोशिश की थी. एनआईए ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था.

ये है मामला

दरअसल, कई दिनों पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ से भरी कार मिली थी. फिर थोड़े समय बाद मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरन की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. हिरन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा कस्बे में एक क्रीक में मिला था.

ये भी पढ़ें: स्वेज नहर में फंसे जहाज़ में बजी ‘धूम’ फिल्म की धुन, वीडियो हो रहा वायरल

Tags

Share this story