राज्यसभा में PM मोदी ने छाती ठोंककर विपक्षियों को ललकारा, देखिए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऐसा क्या कहा

 
राज्यसभा में PM मोदी ने छाती ठोंककर विपक्षियों को ललकारा, देखिए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऐसा क्या कहा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कल राज्यसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर ऐसा जबरदस्त हमला बोला जिससे वह भी हैरान रह गए. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर राज्यसभा में छाती ठोंककर विपक्षियों को ललकारा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 'एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. इस दौरान पीएम एकदम भरपूर जोश के साथ अपना भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि आजाद भारत का जो सपना है उस सपने को पूरा करने के लिए हम संकल्पवद्ध होकर के चले. फिर वह आगे कहते हैं कि देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. उनके (विपक्षी दलों के) पास पर्याप्त नारे नहीं हैं और उन्हें अपने नारे बदलने होंगे. मैं देश के लिए जी रहा हूं'.

WhatsApp Group Join Now

'इनके अंदर नहीं है वो हौसला'

भाषण में मोदी ने कहा कि राजनीति का खेल खेलने वाले लोग इनके अंदर वो हौसला नहीं है, वो ढूढ रहे हैं बचने का रास्ता खोज रहे हैं. फिर आखिरी में पीएम ने सदन और सभापति का धन्यवाद करते हुए अपना भाषण समाप्त किया.

https://twitter.com/AHindinews/status/1623635850881024000

कल भी पीएम मोदी ने विपक्षा को था घेरा

आपको बता दें कि कल भी पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशान साधते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई थी. वहीं राहुल गांधी ने आडाणी को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह इतनी जल्दी अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैसे आ गए. फिर कल जब सदन समाप्त हो गया तो राहुल ने कहा था कि पीएम ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया, कम से कम वह इतना ही कह देते कि मामले की जांच कराएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा भी नहीं बोला. फिर आखिर में राहुल अपनी कार में बैठकर राज्यसभा से रवाना हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के पास कौन सा है ‘सुरक्षा कवच’ जिस पर उन्हें है पूरा भरोसा है, सुनिए खुद प्रधानमंत्री ने बताया

Tags

Share this story