Karnataka: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, कहा-'कांग्रेस व जेडीएस परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते'

 
Karnataka: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, कहा-'कांग्रेस व जेडीएस परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते'

कर्नाटक में विधानसभ चुनाव को लेकर भाजपा अपनी पूरा ताकत झोंके हुए है. लगातार एक के बाद एक रैली आयोजित की जा रही है. वहीं आज यानि मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रदुर्ग पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक का ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है. ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा. कर्नाटक को हमें विकसित भारत कि ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है और इसलिए हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है'.

इस दौरान पीएम कहते हैं कि "कल कर्नाटक भाजपा की टीम ने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है, इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है".

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है. कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं. दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है".

https://twitter.com/AHindinews/status/1653278613930663937

"बजरंगबली को ताले में कर दिया बंद"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होसपेटे में कहा कि "आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है :कांग्रेस के दशकों के शासन ने शहरों और गांवों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था, भाजपा सरकार गांव और शहर के बीच खाई को लगातार कम करने में जुटी हुई है. आज हमारे गांवों के बीच शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही है. गांव से जुड़ी दूसरी चुनौतियों का भी भाजपा सरकार समाधान कर रही है".

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम्पी एक ऐसी जगह है जिस पर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया. इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा. य बीजेपी की ही सरकार है जो अब 'स्वदेश दर्शन' के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है".

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कर्नाटक में जारी किया घोषण पत्र, जनता से किए ये 10 बड़े वादे

Tags

Share this story