नरेश टिकैत बोले, हमारे पूर्वज का अयोध्या में बन रहा मंदिर हम भगवान राम के हैं वंशज

 
नरेश टिकैत बोले, हमारे पूर्वज का अयोध्या में बन रहा मंदिर हम भगवान राम के हैं वंशज

Farmer's Protest: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait)वबृहस्पतिवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे.  इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भगवान राम के वंशज हैं. उनके पूर्वज का मंदिर अयोध्या में बन रहा है, इसलिए वह उनके दर्शन करने के लिए आए हैं.

पत्रकारों ने जब नरेश टिकैत से टूलकिट मामले के बार में पूछा तो वह बोले हमें तो टूलकिट का मतलब ही नहीं पता है. हम तो सीधे-सादे किसान हैं. खेत में काम धंधा कर अपने परिवार को पाल रहे हैं. टूलकिट और लाल किला की घटना को उन्होंने गलत बताया. वह बोले, लाल किला मामले की जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उसको कड़ी सजा दी जाए.

WhatsApp Group Join Now

किसानों पर दर्ज मुकदमे वपस होंः नरेश टिकैत

 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमें आंदोलन से उठाना चाहे तो उठा दे. लेकिन सरकार कृषि कानून में संशोधन करे. किसानों पर दर्ज किए गए मुक़दमे वापस हों. हम चाह रहे हैं कि बातचीत सही हो. दूध का दूध और पानी का पानी हो. यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा.

नरेश टिकैत ने कहा कि अयोध्या में उनके पूर्वजों का मंदिर बन रहा है. हम भी रघुवंशी परिवार से हैं. रामचंद्र जी के वंशज हैं. हमने भी यही सोचा जो पूर्वजों का सम्मान हो रहा है उनका दर्शन किया जाए. दर्शन कर बहुत ही अच्छा लगा. पहली बार हम अयोध्या आए हैं. जितना प्यार यहां की जनता ने दिया, इस बात से बहुत ही गदगद हैं.

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली एनसीआर के सभी बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान पिछले पांच महीनों से धरना दे रहे हैं. साथ ही सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, समझें यहां

Tags

Share this story