आज हम आपको बताने जा रहे है मामला ज़रा हटके जिसे सुनने के बाद बाद हो सकता है कि आपके होश भी उड़ जाएं। दरअसल हम बात कर रहे हैं हरियाणा के कैथल जिले में एक गांव बुढ़ाखेड़ा की, जहां के निवासी नरेश के पास एक बहुत ही शानदार मुर्राह नस्ल का भैसा था जिसे वे सुल्तान कहकर पुकारते थे।
देश में ब्रांडेड ऑडी बीएमडब्ल्यू की 20 टॉप गाड़ी की कीमत जितनी होगी उतनी की सिर्फ एक भैंस हरियाणा के नरेश के पास थी। भैंस का नाम था सुल्तान झोटा। सुल्तान का दिल का दौरा पड़ने से 14 साल की उम्र में निधन हो गया। जिस वजह से मालिक नरेश सदमे में है और तभी से भैंस की तस्वीर देखते रहते हैं।
भारत में इससे पहले भी कई बार भैंस, गाय और घोड़े की प्रजाति की कीमत अखबार की सुर्खियां बनी है। इससे पहले सारंगखेड़ा में आयोजित चेतक उत्सव में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से करीब 500 घोड़े आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित शान रहे। इसकी कीमत 10 करोड़ लगाई गई है।
भैंस सुल्तान झोटा की खासियत-
एक भैंस जिनके सीमन की मांग ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत में थी। हिसार में रिसर्च सेंटर में भी आने वाले पशुपालक सुल्तान के सीमन को लेकर मांग करते थे, ताकि मुर्राह नस्ल का फिर एक सुल्तान तैयार हो सके।
सुल्तान भैंस की खासियत आप इस वजह से जान सकते हैं कि इस भैंस की वजह से लोग बुढ़ाखेड़ा गांव को जानने लगे थे। सुल्तान केवल हरियाणा पंजाब के ही नहीं बल्कि देशभर के पशु मेले में गया और वहां पर चैंपियन बनकर लौटा।
रोज की खुराक जानकर हैरान रह जाइएगा :
सुल्तान की जिंदगी किसी लग्जरी लाइफ से कम नहीं था।
10 किलो दूध, 15 किलो सेब, ड्राई फ्रूट सुल्तान की रोज की खुराक थी। अगर खुराक की कीमत की बात की जाए तो लगभग प्रत्येक दिन ₹2000 से ज्यादा कभी-कभी 3000 से 4000 के बीच में खर्च किए जाते थे। इसके साथ ही केले और घी की खुराक उसके लिए अलग से थी।
म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुका सुल्तान :
सुल्तान की खूबसूरती म्यूजिक एल्बम में भी दिख चुका है। के सभी मुरीद थे। चमकता शरीर और काले सींग देखकर हर कोई दांतो तले ऊंगली दबा लेता था। यही कारण है कि सुल्तान को एक म्यूजिक एलबम में भी काम दिया गया। कोशिश की गई सुल्तान मुर्राह नस्ल के जरिए उसके सीमन से कई क्लोन भी तैयार किए गए मगर सुल्तान जैसा कोई नहीं हो सका।