comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतNational Anthem: मेरठ के एक शख्स ने राष्ट्रगान का किया अपमान! डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला

National Anthem: मेरठ के एक शख्स ने राष्ट्रगान का किया अपमान! डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला

Published Date:

National Anthem: यूपी के मेरठ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शख्स ने राष्ट्रगान का अपमान किया. शख्स ने घर की छत पर डीजे बजाकर राष्ट्रगान पर डांस करते हुए वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को पकड़ लिया है. अभी अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. मेरठ में राष्ट्रगान के अपमान के मामले में एक आरोपी दबोचा गया है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने एक आरोपी अदनान को पकड़ा है. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जिन थाना क्षेत्रों में ऐसा किया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे चेक कर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

National Anthem का शख्स ने किया था अपमान

रेलवे रोड थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक युवक डांस कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को पकड़ लिया गया है. ईदगाह निवासी आरोपी रूहुल और नवील फरार हैं.

एएसपी विवेक यादव ने बताया कि हलका इंचार्ज योगेंद्र सिंह की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सचिन सिरोही सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: IAF Fighter Jet Crash: मध्यप्रदेश में वायुसेना का विमान क्रैश, एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...