{"vars":{"id": "109282:4689"}}

National Anthem: मेरठ के एक शख्स ने राष्ट्रगान का किया अपमान! डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला

 

National Anthem: यूपी के मेरठ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शख्स ने राष्ट्रगान का अपमान किया. शख्स ने घर की छत पर डीजे बजाकर राष्ट्रगान पर डांस करते हुए वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को पकड़ लिया है. अभी अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. मेरठ में राष्ट्रगान के अपमान के मामले में एक आरोपी दबोचा गया है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने एक आरोपी अदनान को पकड़ा है. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जिन थाना क्षेत्रों में ऐसा किया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे चेक कर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

https://twitter.com/MdAltafAli15/status/1619196317619867650?s=20&t=oNPi8P3nAJE5n1WVgtfMZg

National Anthem का शख्स ने किया था अपमान

रेलवे रोड थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक युवक डांस कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को पकड़ लिया गया है. ईदगाह निवासी आरोपी रूहुल और नवील फरार हैं.

एएसपी विवेक यादव ने बताया कि हलका इंचार्ज योगेंद्र सिंह की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सचिन सिरोही सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: IAF Fighter Jet Crash: मध्यप्रदेश में वायुसेना का विमान क्रैश, एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए