राष्ट्रीय महिला आयोग ने अश्लील सामग्री को लेकर कहा 'Twitter पर एक सप्ताह में हो कार्रवाई'

 
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अश्लील सामग्री को लेकर    कहा 'Twitter पर एक सप्ताह में हो कार्रवाई'

राष्ट्रीय महिला आयोग यानि (NCW) ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि ट्वीटर (Twitter) पर एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई की जाए. दरअसल, ट्वीटर पर अश्लील सामग्री को लेकर महिला आयोग ने खुद संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा कि सभी अश्लील सामग्री को एक हफ्ते में प्लेटफॉर्म से हटाया जाए. इसके अलावा महिला आयोग ने ट्वीटर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि बाल यौन शोषण यानि (CSE) को लेकर ट्वीटर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी सामग्री का सक्रिय रूप से पता लगाएंगे और उस सामग्री को प्लेटफॉर्म से हटाते रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1410186970219769857

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की पैनल ने कहा है कि हमने ट्विटर पर अश्लील कंटेंट शेयर करने वाली कई प्रोफाइल का स्वत: संज्ञान लिया है. इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि इस अश्लील सामग्री को एक सप्ताह के अंदर प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाए.

ये भी पढ़ें: ‘कोरोना से हुई मौतों पर परिजनों के लिए मुआवज़ा तय करे सरकार’: सुप्रीम कोर्ट

Tags

Share this story