{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Navratri 2023: नवरात्रि में अखंड रामायण पाठ करवाएगी योगी सरकार, हर जिले को मिलेंगे एक लाख

 

Navratri 2023: इस बार योगी सरकार चैत्र नवरात्रि पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नवरात्रि के शुभ अवसर पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाएगी. इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलों के कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं. यूपी सरकार इस तरह के आयोजन के लिए सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही है. जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जो इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मदद करेंगे.

संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम की ओर से निर्देश जारी किए हैं. इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता करायी जाएगी. मंदिरों में जो भी कार्यक्रम योजित किए जाएंगे, उनके फोटोग्राफ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इन आयोजनों के लिए प्रत्येक तहसील और जिला स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया जायेगा.

Cm

Navratri 2023 में भव्य होगा नवरात्रि त्योहार

चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है. इस बार प्रदेश के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी, जो कि उन कलाकारों का चयन करेगी. कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की भागेदारी भी होगी. इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: IIT Madras के छात्र ने किया सुसाइड, महज एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना; जानें क्या था मामला