सरकार का बड़ा फैसला, इन 6 देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

 
सरकार का बड़ा फैसला, इन 6 देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

New Guidelines For Passengers: चीन की दशा को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज यानि बृहस्पतिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने के लिए अपनी निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूर होगी, वरना उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी. ये निर्देश चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले लोगों के लिए जारी किए गए हैं, जो कि एक जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगे.

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इन जगहों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट लेने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी पड़ेगी, जो कि यात्रा के 72 घंटों से अंदर की होनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

रैंडम टेस्टिंग भी है जरूरी

फिर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग जरूरी की गई है, लेकिन यात्रियों के फ्लाइट पकड़ने से पहले ही आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जमा कराने की जरूरत है. देखा जाए तो दो दिनों पहले पहले ही सूत्रों से पता चला है कि मध्य जनवरी के बाद से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, इस वजह से अगले 40 दिन अहम बताए जा रहे हैं.

https://twitter.com/ani_digital/status/1608414026161356801

पिछले 24 घंटे में सामने आए 268 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हो गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: 15 जनवरी के बाद भारत में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण

Tags

Share this story