Greater Noida में साइबर ठगी का नया तरीका! क्रेडिट कार्ड से उड़ाए सवा तीन लाख रूपए, जानें क्या है मामला

 
Greater Noida में साइबर ठगी का नया तरीका! क्रेडिट कार्ड से उड़ाए सवा तीन लाख रूपए, जानें क्या है मामला

Greater Noida: ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से एक व्यक्ति ने गमलों का स्टैंड मंगवाया था. स्टैंड पसंद नहीं आने पर उसने गूगल पर अमेजॉन के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. इसके बाद साइबर फ्रॉड करने वाले शख्स का कॉल आया.

उसने पैसे वापस देने के एवज में क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद पीड़ित के पास मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 3,36,997 रुपये के डिजिटल गोल्ड क्वाइन की खरीदारी हुई है. इस मैसेज को देखने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए. पीड़ित ने तुरंत नजदीकी के थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

Greater Noida में कैसे ठगों ने बनाया शिकार

स्टैंड बदलने के लिए जब गूगल ने कस्टमर केयर को कॉल की उसके बाद दूसरी तरफ से ठग का कॉल आया. ये नंबर नया था और ठग ने एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली. स्टैंड पसंद न आने पर उन्होंने 8 दिसंबर को अमेजॉन का कस्टमर केयर नंबर मिलाया लेकिन व्यस्त होने के चलते उन्होंने गूगल पर दोबारा से नंबर तलाश किए.

WhatsApp Group Join Now
Greater Noida में साइबर ठगी का नया तरीका! क्रेडिट कार्ड से उड़ाए सवा तीन लाख रूपए, जानें क्या है मामला
credit - pixabay

एक नए मोबाइल नंबर पर उन्होंने कॉल की तो उन्हें पलट कर एक अलग नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने उनसे पैसे वापस करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली. इसके बाद उनका मोबाइल भी हैंग हो गया. कई दिन बीतने के बाद भी मामले का खुलासा न होने पर पीड़ित नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Noida: बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर खाते से उड़ाए 1.78 लाख रुपए, जानें ठगों ने कैसे घुमाया दिमाग

Tags

Share this story