NIA Raids: एनआईए ने आतंकवादी समूहों, कुख्यात अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े मामलों में कई राज्यों में छापेमारी की. विदेश में बैठे आतंकवादी और तस्करों के साथ मिलकर देश में आतंक, हत्या और लूट जैसी वारदात करने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ NIA ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. NIA ने यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और एमपी के 76 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी में एनआईए ने 2 करोड़ 30 लाख रुपये कैश व हथियार बरामद किए गए हैं. ये कार्रवाई भारत और विदेशों में बैठकर नेक्सस ऑपरेट करने वालों के ठिकानों पर एक साथ की गई.
शीर्ष गैंगस्टरों और उनके अपराधी-व्यापारिक सहयोगियों पर NIA ने शिकंजा कसा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टर माइंड लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथियों को विदेशी असलहों की सप्लाई यूपी के रास्ते नेपाल से होती थी. ये हथियार पाकिस्तान और कनाडा जैसे देशों से नेपाल पहुंचते थे.

NIA Raids में मिली कई अहम जानकारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को यह जानकारी मिली है कि हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों का नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से लेकर पूरे उत्तर भारत में फैला है. इसी जानकारी के आधार पर एनआईए की टीमों छापेमारी की. छापेमारी में एनआईए की टीमों ने अलग-अलग जगहों से 11 विदेशी हथियारों (पिस्टल, रिवॉल्वर और राइफल) के साथ कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज, पेन ड्राइव, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
ये सभी पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हैं. जबकि इन्हें हथियार सप्लाई करने वाले यूपी, पंजाब और दिल्ली में मौजूद हैं. ऐसे संगठित आपराधिक और नेटवर्क के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू की है. हवाला नेटवर्क में शामिल इनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी मंगलवार को छापेमारी की गई. जिसमें नकदी बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें: Mumbai Fire News: झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद