पंजाब में कोरोना ने फिर दी दस्तक, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

 
पंजाब में कोरोना ने फिर दी दस्तक, लगाया गया नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहे पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में 12 मार्च यानी आज से ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

वही ताज़ा जानकारी के अनुसार पटियाला और लुधियाना जिले में भी नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जाएगा.
हालांकि इस दौरान पुलिस, आर्मी के जवान, सरकारी कर्मचारियों, जरूरी सेवाओं, मेडिकल इमरजेंसी सर्विस को नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है. इन मामलों से जुड़े लोगों को नहीं रोका जाएगा.

WhatsApp Group Join Now


बता दें कि राज्य के 4 जिलों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जालंधर, SBS नगर, होशियारपुर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू लागू है. पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,92,040 हो गई है.

गुरुवार को 30388 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए. इसमें 1310 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य के सूबे के पांच जिलों में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हो गई. पंजाब में एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 10069 दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: परभणी जिले में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन

Tags

Share this story