Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली में कत्ल की गई हरियाणा के झज्जर की निक्की यादव का कल शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया. संस्कार के बाद परिजनों ने निक्की के आरोपी साहिल गहलोत के साथ लिव इन में रहने की बात को नकार दिया. निक्की के पिता सुनील और दादा रामकिशन ने कहा कि उनकी बेटी को प्री-प्लांड तरीके से कत्ल किया गया है. यह साजिश है। जिसकी जांच होनी चाहिए. आरोपी साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
सामने आई सीसीटीवी की फुटेज (Nikki Yadav Murder Case)
वहीं निक्की यादव आखिरी वक्त की 2 CCTV फुटेज सामने आई हैं. यह फुटेज उसके हरियाणा के झज्जर स्थित घर की हैं. पहली फुटेज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट की है, जिसमें निक्की घर में सीढ़ियों के रास्ते ऊपर चढ़ रही है. दूसरी फुटेज रात 9 बजकर 27 मिनट की है. जिसमें वह घर के मेन गेट के अंदर दाखिल हो रही है. इसी रात को निक्की का कत्ल कर दिया गया। उसकी लाश को ढाबे में फ्रिज के अंदर छुपा दिया। वहीं अब पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है.
लिव इन में होती तो परिवार को जरूर बताती
दादा रामकिशन और पिता सुनील की बात का यादव सभा के जिला प्रधान वीरेंद्र दरोगा ने भी समर्थन किया। गांव के ही एडवोकेट बलजीत यादव ने कहा कि निक्की के लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात पूरी तरह गलत है। अगर ऐसा होता तो वह परिवार को जरूर बताती। ऐसा कुछ नहीं था।
क्या है पूरा मामला (Nikki Yadav Murder Case)
दरअसल, नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत नाम के एक व्यक्ति का हरियाणा के झज्जर की रहने वाली लड़की निक्की यादव (Nikki Yadav Muder Case) से अफेयर चल रहा था. दोनों साल 2018 से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. साहिल ने अपने इस रिलेशन की जानकार घऱ वालों को नहीं दे रखी थी जिसके कारण उन्होंने उसकी शादी तय कर दी. 10 फरवरी को शादी होने वाली थी.
फिर जब इस बात की जानकारी साहिल की गर्लफ्रेंड निक्की को हुई तो 9 फरवरी को दोनों के बीच बहस हुई और साहिल ने निक्की की मोबाइल केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके बाद साहिल ने उसके शरीर को अपने खेतों में बने एक ढाबे के फ्रीज में डाल दिया और लॉक लगा दिया. वहीं आज जब पुलिस को लाश ढाबे में लाश मिलने की सूचना मिली तो धीरे-धीरे कर पूरा मामला सामने आया.
‘शादी कही और हो गई थी इसलिए की हत्या‘
वहीं इस केस के बारे में डीसीपी, क्राइम ब्रांच, सतीश कुमार ने जानकारी देकर बताया है कि दिल्ली साहिल की शादी कही और हो गई थी इसी वजह से दोनों के बीच बहस हुई और उसने लड़की की हत्या कर दी. शव का कल पोस्टमार्टम होगा फिर और चीजें पता चलेंगी. आरोपी साहिल गहलोत गिरफ्तार हुआ. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: थाना इकोटेक की पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 10 बाइक और 01 स्कूटी बरामद