comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतNikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल को भेजा गया न्यायिक हिरासत में, द्वारका कोर्ट ने सुनाया फैसला

Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल को भेजा गया न्यायिक हिरासत में, द्वारका कोर्ट ने सुनाया फैसला

Published Date:

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है हालांकि इस हत्याकांड पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में सिर्फ साहिल आरोपी नहीं है बल्कि साहिल के पिता समेत पांच लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. 

जिसके बाद आज द्वारका कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को 7 दिन की पुलिस हिरासत में रहने के बाद 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है.

क्या है पूरा मामला (Nikki Yadav Murder Case)

दरअसल, नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत नाम के एक व्यक्ति का हरियाणा के झज्जर की रहने वाली लड़की निक्की यादव (Nikki Yadav Muder Case) से अफेयर चल रहा था. दोनों साल 2018 से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साहिल सुबह 6 बजे तक निक्की के साथ उसके फ्लैट में मौजूद होता था लेकिन निक्की को कहां जानकारी थी कि साहिल 9 फरवरी की दोपहर को धूमधाम से सगाई करने के बाद उसके पास आया है.

इसी बीच दोनों कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. निक्की दो बैग में सामान रखती है और सुबह करीब 6 बजे दोनों सबसे पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं.जहां ट्रेन का समय न होने की वजह से वो कश्मीरी गेट पहुंचते हैं.कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचने का मकसद बस पकड़कर हिमाचल या उत्तराखंड की तरफ रवाना होना था लेकिन उन्हें बस नहीं मिलती है.

Nikki Yadav Muder Case
Image Credits: Twitter

इसी बीच किसी बात पर उनका झगड़ा शुरू हो जाता है. सूत्रों के मुताबिक, बाहर जाने की बात टालने पर झगड़े की शुरुआत होती है. निक्की को साहिल की शादी वाली बात की कुछ भनक भी लग चुकी थी और निक्की जब साहिल से सवाल करना शुरू करती है तो झगड़ा बढ़ने लगता है और इतना बढ़ता है कि हत्या तक पहुंच जाता है.

इतना ही नहीं, उसने निक्की की लाश को फ्रंट सीट पर बिठाया और सीट बेल्ट लगाकर कश्मीरी गेट इलाके से पश्चिम विहार होते हुए करीब 50 किलोमीटर दूर नजफगढ़ के मित्रा गांव तक ले गया. उसके बाद साहिल ने उसके शरीर को अपने खेतों में बने एक ढाबे के फ्रीज में डाल दिया और लॉक लगा दिया. इसके बाद साहिल अपनी कार छोड़कर दूसरी कार में सवार होकर अपने घर निकल गया. वहां जाकर उसने धूमधाम से बारात निकाली और दूसरी शादी रचा ली. 

ये भी पढ़ें: थाना इकोटेक की पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 10 बाइक और 01 स्कूटी बरामद

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...