Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 16 लोग गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं तार

 
Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 16 लोग गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं तार

Noida News: गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले एक बड़े नेटवर्क को धर दबोचा है. पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 100 से अधिक बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है. जांच में पुलिस ने बैंक से डेढ़ करोड़ रुपए फ्रीज करा लिए हैं. इसके अलावा आरोपियों द्वारा चार अरब का सट्टे का ट्रांजैक्शन मिला है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी किराए के फ्लैट में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे. वहीं पुलिस को पता चला है कि इस मामले के तार दुबई से जुड़े हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिसके बारे में उसकी जानकारी सूरजपुर कोतवाली पुलिस को भी नहीं दी थी.

WhatsApp Group Join Now

पकड़े गए आरोपितों में अभिषेक सिंह (37), विशाल कुशवाहा (24), अंकुश वर्मा (25), आकाश साहू (24), अंकित कन्नाौजिया (24), शुभम राव (19), आशीष राव (20), लोकेश कलवानी (32) और वैभव सिंह (24) शामिल हैं. सात आरोपित दुर्ग व अन्य दो बिलासपुर व भाटा के रहने वाले है.

अपहरण की एफआइआर हुई दर्ज

वहीं इस मामले में एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि हमारे जिले के आरोपित वहां पर जाकर आनलाइन सट्टा खेला रहे थे. सूचना पर टीम ने वहां जाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया. मुझे भी जानकारी मिली है कि ग्रेटर नोएडा में दुर्ग पुलिस को अपहरण की एफआइआर दर्ज हुई है. ग्रेटर नोएडा पुलिस जब यहां जांच के लिए आएगी, तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की रवाना हुईं NDRF की दो टीमें

Tags

Share this story