Noida News: 9 सेकेंड में धराशाही हो गया 32 मंजिला Twin Tower, देखिए बिल्कुल पास का वीडियो

 
Noida News: 9 सेकेंड में धराशाही हो गया 32 मंजिला Twin Tower, देखिए बिल्कुल पास का  वीडियो

Noida News: नोएड स्थित सेक्टर 93ए के ट्विन टॉवर पर पूरे दिल्ली एनसीआर समेत देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं आज 2.30 मिनट पर ये पूरी बिल्डिंग कम समय में ही धराशाही हो गई है. बता दें कि 3,700 किलोग्राम विस्फोटक के इस्तेमाल से ट्विन टावरों को गिराया गया है.

वहीं अब सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के बाद आसपास जमे धूल को स्थिर करने के लिए पानी को स्प्रे करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं नोएडा की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया है कि आसपास की हाउसिंग सोसायटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया है. हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

देखिए पूरा वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1563814451152793600

वहीं अभी फिर से बयान देकर रितु माहेश्वरी ने कहा है कि सारा मलबा साइट के अंदर ही है. थोड़ा मलबा रोड पर आया है. साइट का निरिक्षण किया जा रहा है. धूल तुरंत हट गई थी. थोड़ी देर में सफाई का काम शुरू होगा. गैस और बिजली की सप्लाई दोबारा शुरू करा कर लोगों को 6.30 बजे के बाद अपने घरों में आने की इजाजत होगी.

ये भी पढ़ें: इन चार बड़े कारणों की वजह से गिराया जाएगा 32 मंजिला Twin Tower, जानिए क्या हैं वो

Tags

Share this story