Noida News: ट्विन टावर को गिराने से पहले दिशा-निर्देश जारी, आसपास के सोसायटी वालों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

 
Noida News: ट्विन टावर को गिराने से पहले दिशा-निर्देश जारी, आसपास के सोसायटी वालों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

Noida News: नोएडा स्थिक सेक्टर-93A सुपरटेक के ट्विन टावर (Twin Tower) की 30 मंजिला बिल्डिंग 28 तारीख यानि परसो गिराई जाएगी. लेकिन इससे पहले प्रशासन आसपास के छह सोसायटी वालों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि छवस्तीकरण के समय कोई भी व्यक्ति अपनी सोसायटी की छत पर नहीं जाएगा.

दरअसल, प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक ट्विन टावर के पास में छह सोसायटियां हैं, जिसमें सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिया, एल्डिको ओलंपिया और एसटीएस ग्रींस सोसायटी का नाम मौजूद है. इनमें ज्यादातर सोसायटी दस मंजिल तक बनी हुई हैं. लेकिन एल्डिको ओलंपिया में 30 मंजिल तक फ्लैट बने हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

'खिड़की और दरवाजे रखें बंद'

सेक्टर-93A पारसनाथ सोसाइटी के एओए रजनीश नंदन मे लोगों से अपली कर कहा है कि वे 28 अगस्त को अपनी बालकनी में खड़े न हों. सभी लोग अपने घर की खिड़की और दरवाजे बंद ही रखें ताकि टावरों को गिराए जाने के दौरान बड़ी मात्रा में उड़ रही धूल मिट्टी घर में न घुस पाए.

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इसकी वीडियोग्राफी और फोटो न ले, वरना पकड़े जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. वहीं टावर के आसपास के कॉमन एरिया को सीज किया जा रहा है जिससे लोगों को आदान प्रदान न रहे.

ये भी पढ़ें: पहले मां-बाप, फिर पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मारा, आखिर में बेटे ने कर ली आत्महत्या

Tags

Share this story