comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: 'हेलो...मैं साइबर क्राइम का अधिकारी बोल रहा हूं' और ठग लिए 9.50 लाख रुपए, केस दर्ज

Noida: ‘हेलो…मैं साइबर क्राइम का अधिकारी बोल रहा हूं’ और ठग लिए 9.50 लाख रुपए, केस दर्ज

Published Date:

Noida News: फोन काल अगर आपको कोई अधिकारी बताकर पैसे ऐठ रहा है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत दर्ज कराएं. नोएडा के सेक्टर-62 के रहने वाले शख्स को साइबर ठगों ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई का अधिकारी बताकर और गिरफ्तारी का डर दिखाकर 9.50 रुपए ठग लिए. फिर जब शख्स को ठगी का आभास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, सेक्टर-62 के रजत विहार में रिचर्ड मार्टिन रहते हैं. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रिचर्ड के पास कुछ समय पहले एक फोन आया और फोन करने वाले ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फिर उसने कहा कि आपका एक पार्सल मुझे मिला है जिसकी जांच करने पर पता चला है कि आप मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त हैं.

गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठे लाखों रुपए

इसलिए आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आपको गिरफ्तार भी किया जाएगा. इस बात पर पीड़ित घबरा गया और उसने फोन रख दिया. फिर दोबारा से फोन आता है और ठग कहता है कि अगर जेल जाने से बचना चाहते हो तो एक खाते में पैसे डाले दो. इस पर पीड़ित ने डर के कारण झांसे में आकर 9 लाख 55 हजार 145 रुपए जमा करवा दिए. वहीं अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि यह काम नाइजीरियन गैंग के बदमाशों ने किया होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida West में चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी की गैस सप्लाई बाधित, IGL ने ट्विटर पर जताया खेद

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...