Noida: 'हेलो...मैं साइबर क्राइम का अधिकारी बोल रहा हूं' और ठग लिए 9.50 लाख रुपए, केस दर्ज

 
Noida: 'हेलो...मैं साइबर क्राइम का अधिकारी बोल रहा हूं' और ठग लिए 9.50 लाख रुपए, केस दर्ज

Noida News: फोन काल अगर आपको कोई अधिकारी बताकर पैसे ऐठ रहा है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी शिकायत दर्ज कराएं. नोएडा के सेक्टर-62 के रहने वाले शख्स को साइबर ठगों ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई का अधिकारी बताकर और गिरफ्तारी का डर दिखाकर 9.50 रुपए ठग लिए. फिर जब शख्स को ठगी का आभास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल, सेक्टर-62 के रजत विहार में रिचर्ड मार्टिन रहते हैं. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रिचर्ड के पास कुछ समय पहले एक फोन आया और फोन करने वाले ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फिर उसने कहा कि आपका एक पार्सल मुझे मिला है जिसकी जांच करने पर पता चला है कि आप मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त हैं.

WhatsApp Group Join Now

गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठे लाखों रुपए

इसलिए आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आपको गिरफ्तार भी किया जाएगा. इस बात पर पीड़ित घबरा गया और उसने फोन रख दिया. फिर दोबारा से फोन आता है और ठग कहता है कि अगर जेल जाने से बचना चाहते हो तो एक खाते में पैसे डाले दो. इस पर पीड़ित ने डर के कारण झांसे में आकर 9 लाख 55 हजार 145 रुपए जमा करवा दिए. वहीं अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि यह काम नाइजीरियन गैंग के बदमाशों ने किया होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida West में चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी की गैस सप्लाई बाधित, IGL ने ट्विटर पर जताया खेद

Tags

Share this story