comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida: गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

Noida: गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

Published Date:

Noida: गौतमबुद्धनगर की बिसरख थाना पुलिस ने गाजियाबाद में मोबाइल छीनने वाले पव्वा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गोली लगने से घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है. उनके कब्जे से पुलिस ने 06 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, नोएडा के थाना बिसरख पुलिस आज चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल वाले को हाथ देकर रोका लेकिन उसने सामने से पुलिस वालों को फायरिंग कर दी. इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कर अस्पताल में कराए गए भर्ती

तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 06 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुए हैं. वहीं पूछताछ के दौरान पता चला है कि पव्वा गैंग के सदस्यों में एक का नाम रितिक और दूसरे का प्रेम कुमार है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश गाजियाबाद में राह चलते लोगों के फोन छीन लेेते थे.

वहीं इस केस की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया है कि चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश गाजियाबाद के विजय नगर में मोबाइल छीनने की वारदात को अंदाम देते थे. घायल बदमाशों के ठीक होने पर इनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं का भी पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों पर कसा शिकंजा, कहा-‘इनका ब्योरा करेंगे सार्वजनिक’

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Karnataka Assembly Election 2023 की हुई घोषणा, क्या BJP दोहराएगी 38 साल पुराना इतिहास?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा...

Noida: अडानी ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

Noida: नोएडा के सेक्टर-62 में कल देर रात अदानी...

Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन

पड़ोसी देश Pakistan की सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत...