{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: सेक्टर-5 के मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, आसपास की बिल्डिगों से बाहर भागे लोग

 

Noida News: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-5 स्थित हरौला में एक मकान की छत पर लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों को फटाफट बिल्डिगों से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से टावर में यह आग लगी है.

दरअसल, सेक्टर-5 स्थित हरौला में एक मकान की छत पर एक निजी कंपनी का टॉवर लगा था जिसमें अचानक से आग की लपटें उठने लगी और तार की केबल जलने से काला धुआं भी निकलने लगा. जब आसपास के लोगों ने यह देखा तब तक आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया. लपटें आसपास बनी बिल्डिंगों तक पहुंच रही थी जिसके बाद फटाफट लोगों को ऑफिसों से बाहर निकाला गया.

नहीं हुई कोई जनहानि

फिर घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई फिर मौके पर पानी से भरी दो गाड़ियां आई. विभाग की टीम ने 20 मिनट के अंदर टावर पर पानी डालकर आग बुझा दी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस मामले में चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने कहा है कि आग की वजह से टावर को नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: आग की लपटों में आकर जिंदा जल गईं मां और बेटी, वीडियो बनाते रहे आसपास खड़े लोग