Noida: अप्रैल से पर्थला फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन! नोएडा, गाजियाबाद व हापुड़ वालों को जाम से मिलेगा छुटकारा

 
Noida: अप्रैल से पर्थला फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन! नोएडा, गाजियाबाद व हापुड़ वालों को जाम से मिलेगा छुटकारा

Noida News: अगर आप दिल्ली एनसीआर से नोएडा और गाजियाबाद में आते-जाते रहते हैं तो फिर जल्द ही आपका घंटों वाला सफर मिनटों में तय होगा, क्योंकि नोएडा में बना रहा पर्थला फ्लाईओवर का काम करीबन 85 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. कुछ काम बाकी रह गया है जो कि मार्च के आखिरी तक पूरे होने का दावा अधिकारी द्वारा किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अप्रैल से फ्लाईओवर पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ये पहला केबल स्सपेंशन बना रहा है जिसका नाम पर्थला फ्लाईओवर रखा गया है. इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है जो कि अंतिम चरण में है. इसलिए काम की गति भी जबरदस्त तरीके से चल रही है. जानकारी के अनुसार अप्रैल से इस फ्लाईओवर पर वाहन दौड़न लग जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इन सेक्टर के लोगों को मिलेगी राहत

इस फ्लाईओवर शुरू हो जाने से कई सारे सेक्टर वासियों को जाम से राहत मिलने के साथ समय की बचत भी होगी. साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन वालों को बिना किसी रेड लाइट के फ्लाईओवर के जरिए फर्राटे से पहुंच जाएंगे. इस फ्लाईओवर के बनने से सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के हजारों निवासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: प्रेमी संग फरार चल रही एक बच्चे की मां को पुलिस ने किया बरामद, बोली-‘नहीं रहूंगी पति के साथ’

Tags

Share this story