Noida: नोएडा में इतने रुपए तक महंगी हो सकती है शराब, जानें कैसे ले सकते हैं वाइन शॉप

 
Noida: नोएडा में इतने रुपए तक महंगी हो सकती है शराब, जानें कैसे ले सकते हैं वाइन शॉप

Noida News: अगर आप नोएडा में रहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि जल्द ही शराब के रेट में इजाफा किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक देशी, अंग्रेजी और प्रीमियम शराब के दाम में पांच से दस रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि विभाग को शराब से 123 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया है कि शराब की शेष बची दुकानों का आवंटन अब लॉटरी के जरिए किया जाएगा. इसलिए अगर शराब की दुकान लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 14 फरवरी को शाम पांच बजे से पहले फीस जमा करानी होगी.

522 दुकानों के लिए नवीनीकरण

जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक जिले में कुल 535 दुकानों हैं जिसमें से 522 दुकानों के लिए नवीनीकरण के आवेदन आए हैं, जिन्हें 2023-24 के लिए नवीनीकरण कराना होगा. इसके तहत नवीनीकरण शुल्क और निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस पहले से भरनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत शराब औऱ बीयर की दुकानों की फीस में दस फीसदी का इजाफा किया गया है. सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग से करीब 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों पर कसा शिकंजा, कहा-‘इनका ब्योरा करेंगे सार्वजनिक’

Tags

Share this story