नोएडा की सड़कों की हालत फिर हुई बेनकाब, सेक्टर-100 में धंसी सड़क, बना 15 फीट गहरा गड्ढा
नोएडा। शहर में हुई हल्की सी बारिश ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के दावों की सच्चाई उजागर कर दी है। सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद पॉश सेक्टर-100 की सर्विस रोड अचानक धंस गई, जिससे बीच सड़क पर करीब 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। यह हादसा पाथवे स्कूल के पास हुआ, जिससे स्कूली बच्चों, माता-पिता और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के बाद हालात बेहाल
जहां एक ओर सुबह की बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली तस्वीर सेक्टर-100 से सामने आई, जहां सड़क धंसने की घटना ने प्राधिकरण की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
स्थानीय लोग बोले - यह प्राधिकरण की लापरवाही का नतीजा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल मानसून से पहले प्राधिकरण सड़क मरम्मत और जलभराव रोकने के दावे करता है, लेकिन हकीकत यह है कि हल्की बारिश में ही शहर की सड़कें जवाब दे देती हैं। धंसी हुई सड़क और बना गड्ढा आने-जाने वालों के लिए जानलेवा खतरा बन चुका है।
गड्ढा बना खतरे की घंटी
स्कूल के पास सड़क में इतने बड़े गड्ढे का बनना केवल ट्रैफिक की समस्या नहीं है, बल्कि लोगों की जान को खतरे में डालने वाला मामला है। आसपास के लोगों का कहना है कि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो हादसा कभी भी हो सकता है।