नोएडा सेक्टर-3 की ट्रस्ट लाइन बिल्डिंग में आग, सोलर पैनल से फैली लपटें; 1 घंटे में पाया गया काबू

नोएडा के सेक्टर-3 स्थित ट्रस्ट लाइन बिल्डिंग में सोमवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग छत पर लगे सोलर पैनल में लगी, जिसने बाद में पास की प्लास्टिक शीट को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
क्या था मामला?
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप चौबे ने जानकारी दी कि बी-3, सेक्टर-3 में CTA अपैरल्स की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। कंपनी में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का कार्य होता है। आग बिल्डिंग की छत पर लगी थी, जिसे फायर यूनिट की हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और बिल्डिंग में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से बुझाया गया।
कोई जनहानि नहीं
CFO चौबे ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं था, और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है।
उन्होंने अफवाहों पर रोक लगाते हुए बताया कि सोलर पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो प्लास्टिक की शीट तक फैल गई।
रेस्क्यू और बचाव कार्य
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस यूनिट को तुरंत रवाना किया गया, जिसमें एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी शामिल था। टीम की तेज़ कार्रवाई के चलते बड़ा नुकसान होने से टाल दिया गया।