Ballistic Missile Test: पनडुब्बी INS अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, इन खासियतों से लैस

 
Ballistic Missile Test: पनडुब्बी INS अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, इन खासियतों से लैस

Ballistic Missile Test: भारत ने बंगाल की खाड़ी में परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने कहा कि इस पनडुब्बी में हथियार प्रणाली ने सभी परिचालन और तकनीकी मानक को पूरा किया। यह प्रक्षेपण भारत की सामरिक क्षमताओं को और बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का 14 अक्टूबर को सफल प्रक्षेपण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

रक्षा मंत्रालय के जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एसएसबीएन कार्यक्रम भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है। बयान में कहा गया,‘यह भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है। यह देश की ‘पहले यूज न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’

WhatsApp Group Join Now

ये है खासियत

यह एटमी हथियारों से लैस पनडुब्बी काफी महत्वपूर्ण हथियार है. यह पनडुब्बी समुद्र के किसी भी कोने से शहर को बर्बाद करने की क्षमता वाली मिसाइल छोड़ सकती है. साथ ही इसे काफी जल्दी डिटेक्ट भी नहीं किया जा सकता. साथ ही परमाणु रिएक्टर से मिली, एनर्जी से चलने वाली दूसरी खूबियों के कारण लंबे समय तक गहरे पानी के भीतर भी रह सकती है

ये भी पढ़ें-Gold Price Update: सोने पर चढ़ा त्योहारी रंग, चांदी ने भी दिखाए तेवर, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Tags

Share this story