नर्स ने डांस करते हुए किया लकवाग्रस्त मरीज का इलाज, देखिए ये Viral video

 
नर्स ने डांस करते हुए किया लकवाग्रस्त मरीज का इलाज, देखिए ये Viral video

Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने सभी का दिल छू लिया है. वीडियो में एक नर्स के द्वारा बहुत ही सुंदर संदेश दिया गया है. जिसमें एक नर्स ने बेहद अलग तरीके से एक मरीज को थैरेपी दी. जिसका यह अंदाज लोगों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है.

आज के समय में एक मरीज के लिए डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं है ,क्योंकि किसी भी बीमारी के निवारण के लिए डॉक्टर ही भगवान के रूप मे मरीज को बचाते हैं, और एक नये जीवन के साथ नयी उम्मीद देते है. लेकिन दूसरी तरफ बात करें नर्स की, तो अस्पताल में डॉक्टर के बाद मरीज की पूरी देखरेख के लिए नर्स ही होती है.

WhatsApp Group Join Now

जिन्हें मरीज की देखभाल के लिए समय देना होता है और उनकी छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना होता है. कुछ इसी प्रकार से बहुत से अस्पतालों में कुछ मरीज ऐसे होते हैं, जो लकवाग्रस्त होते है, ऐसे में उनके लिए अस्पताल में प्रतिदिन योगा और थैरेपी आदि की सुविधा भी दी जाती है. जिससे वह जल्दी ठीक हो जाए.

https://twitter.com/NandiniVenkate3/status/1485167142194810888
Viral video

हाल ही में वायरल हुई इस वीडियो में कुछ इसी प्रकार का दृश्य दिखाया गया है. जिसमें एक नर्स मरीज को थैरेपी कुछ अलग अंदाज में देती है, वह गाना बजाकर डांस करने लगती है. जिसको सुनकर मरीज भी थिरकने लगता है. डांस के जरिए नर्स मरीज को एक्सरसाइज कराती है. इससे मरीज को काफी खुशी मिलती है. जोकि मरीज के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.


वायरल वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो ट्विटर (Twitter) पर सोशल वर्कर नंदिनी वेंकटाद्रि (NandiniVenkate) द्वारा शेयर की गयी है. अब इसे काफी लोगों द्वारा भी शेयर किया जा रहा है. जिसपर एक यूजर ने लिखा है कि अस्पताल के माहौल में कई बार मरीज और बीमार महसूस करता है. ऐसे में इस तरह की पॉजिटिव एनर्जी वाकई जबरदस्त है. इससे मरीज के अंदर जल्द ठीक होने की चाहत प्रबल हो जाती है. इस वीडियो को अभी तक लाखों यूजर द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इसे कई लोगों ने रीट्वीट भी किया है.

Tags

Share this story