किसान आंदोलन को चार महीने होने पर किसानों ने किया भारत बंद कई रेल हुई प्रभावित, जानें

 
किसान आंदोलन को चार महीने होने पर किसानों ने किया भारत बंद कई रेल हुई प्रभावित, जानें

देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है. बतादे आज 26 मार्च को किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने के उपलक्ष में आज के दिन यह बंद बुलाया गया है.

इस बीच सुबह से ही प्रदर्शनकारियों के जुटने और जाम लगाने के चलते दिल्ली-यूपी को जोड़ने का गाजीपुर बॉर्डर बंद हो गया है. इसके अलावा दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर भी जाम है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान होली के गीत गाते और नाचते नजर आए. वहीं किसानों ने दिल्ली-अमृतसर रेल रूट पर भी जाम कर दिया है.

https://twitter.com/ANI/status/1375287660105723906?s=20

देश के कई हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली के आसपास के इलाकों और हरियाणा-पंजाब में ही दिखा है. किसान संगठनों ने चुनावी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में बंद से अलग रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, देशव्यापी बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1375284588734337025?s=20

ऐसे में बीते कल यूपी गेट और NH-24 को बंद कर दिया गया था, यातायात बाधित होने की संभावनाओं के बीच गाजियाबाद पुलिस द्वारा रूटमैप साझा किया गया था. इस बीच आज अंबाला में प्रदर्शनकारियों द्वारा जीटी रोड और शाहपुर के पास रेलवे सेवा को बाधित किया गया है.

31 ट्रेनें रोकी गईं, 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द

https://twitter.com/ANI/status/1375304441503473665?s=20

वहीं, दिल्ली, हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसान आंदोलनकारियों ने 31 स्थानों पर रेलवे ट्रैक्स को जाम कर दिया है. इसके चलते दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेलवे मंडल में ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. रेलवे ने भारत बंद को देखते हुए 4 शताब्दी ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें: लापरवाही पड़ सकती है भारी, देश में 59,000 से ज्यादा आए कोरोना के नए केस

Tags

Share this story