झाडौदा बॉर्डर की एक लेन खुली, अब हरियाणा से दिल्ली जाना वाहन चालकों के लिए होगा आसान

 
झाडौदा बॉर्डर की एक लेन खुली, अब हरियाणा से दिल्ली जाना वाहन चालकों के लिए होगा आसान

Farmer's Protest: तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान कई जगहों पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के कारण बंद हुए झाडौदा बॉर्डर को अब खोल दिया गया है. अब हरियाणा से दिल्ली जाना वाहन चालकों के लिए आसान होगा. बीते कई दिनों से झाड़ौदा गांव के ग्रामीण बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे थे और प्रदर्शन कर तीन दिन का अल्‍टीमेटम भी दिया था. 26 जनवरी को दिल्‍ली में हुई हिंसा के बाद यहां पर आरसीसी की दीवार बना दी गई थी, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था.

झाड़ौदा गांव के ग्रामीणों ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. पुलिस ने अब तब बनाई सीसी दीवार को गिराने का काम जारी था. दीवार काफी मजबूत थी इसलिए इसे तोड़ने में वक्‍त लग रहा था. दिल्‍ली पुलिस ने ही इस दीवार को बनवाया था, ताकि प्रदर्शनकारी फिर से दिल्‍ली में प्रवेश न कर सकें.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर रखा था झाडौदा बॉर्डर

आपको बता दें कि फिलहाल झाडौदा बॉर्डर को वन वे ही खोला गया है. हालांकि वीरवार रात को दूवार को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन एक बार उच्च अधिकारियों के आदेश पर इसे टाल दिया गया था, मगर फिर से कार्रवाई शुरू की गई थी. छह मार्च को किसानों की ओर से प्रस्तावित केएमपी पर जाम लगाने की वजह से झाड़ौदा बॉर्डर बंद ही रखने का निर्णय लिया गया था.

बता दें कृषि कानूनों के विरोध में चर रहे आंदोलन को करीब एक साल होेने जा रहा है. दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर किसान धाक जमाए बैठे हैं. बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर के अलावा टिकरी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर दिल्‍ली के गांव के साथ लगता झाड़ौदा बॉर्डर भी बंद किया हुआ था. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बंगाल की 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं नए चेहरे

Tags

Share this story