Online Gaming: अब ऑनलाइन बेटिंग-गैंबलिंग ऐप्स भारत में होंगे बैन, जानिए सरकार ने क्या बनाए नियम

 
Online Gaming: अब ऑनलाइन बेटिंग-गैंबलिंग ऐप्स भारत में होंगे बैन, जानिए सरकार ने क्या बनाए नियम

Online Gaming: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित नए नियम गुरुवार को जारी करते हुए सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग व बेटिंग प्लेटफॉर्म पर दांव लगाने वाले किसी भी गेम को अनुरूप नहीं माना जाएंगा और उन्हें बैन किया जाएगा।

नए नियम कई एसआरओ होंगे

ऐसा ढांचा तैयार किया जा रहा है जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है। एसआरओ भी कई संख्या में होंगे। ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Rajeev_GoI/status/1644004246931804160?s=20

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को करने होगी केवाइसी

आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि बच्चों के माता-पिता, स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षाविदों, छात्रों, गेमर्स और गेमिंग उद्योग संगठनों, बाल अधिकार निकायों सहित अनेक हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इन संशोधनों का मसौदा तैयार किया गया है। मंत्रालय ने एक पखवाड़े के भीतर आईटी नियमों में संशोधन का मसौदा तैयार कर उसे 2 जनवरी, 2023 को परामर्श के लिए मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया। अब ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को केवाइसी करनी होगी।

  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता की इजाजत जरूर
  • कंपनियों को रिफंड, जीती रकम की पॉलिसी साफ-साफ बतानी होगी और ग्रीवांस रिड्रेसल मेकैनिज्म बनाना होगा
  • सभी ऑनलाइन कंपनियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मुहैया कराना होगा

ये भी पढ़ें- Heart Attack: बड़े ही नहीं बच्चों को भी आ सकता है हार्ट अटैक? एक्सपर्ट्स से जानें इसकी वजह और रोकने का तरीका

Tags

Share this story