Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में मनाई गई 39वीं बरसी, भिंडरेवाला के पोस्टर के साथ लगे खालिस्तान के नारे

 
Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में मनाई गई 39वीं बरसी, भिंडरेवाला के पोस्टर के साथ लगे खालिस्तान के नारे

Operation Blue Star: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है. श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त पर खालिस्तान के नारों के बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी मनाई गई. इस बार खालिस्तान के नारे लगे, भिंडरेवाला के पोस्टर भी दिखाए गए हालांकि तलवारें नहीं लहराई गईं. कौम के नाम संदेश में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अकाल तख्त की अगुवाई में सारी सिख कौम को एकजुट होना होगा तभी सिख शक्तिशाली और मजबूत होंगे. 

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि 1984 का वर्दांत हमें और मजबूत करता है. 1984 का वर्दांत हमें जितना ज्यादा याद करवाया जाएगा हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे. उन्होंने कहा कि ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1665924546317414401?s=20

चप्पे-चप्पे पर मौजूद है पुलिस (Operation Blue Star Anniversary)

आपको बता दें कि इस वक्त अमृतसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। स्वर्ण मंदिर के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए पंजाब पुलिस के 3,000 जवानों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की चार कंपनियों को जिले में तैनात किया गया है. वहीं, राज्य में पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों की 11 कंपनियां तैनात की गई हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1665968296905314309?s=20

वहीं एसजीपीसी की ओर से भी पुलिस को सुरक्षा के मामले में पूरा सहयोग दिया जा रहा है. हरिमंदिर साहिब के अंदर भी सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है, पुलिस की ओर से सोमवार को अलग अलग सरायों के प्रवेश द्वार पर सादे कपड़ों में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए. वहीं कमरों की भी एसजीपीसी टास्क फोर्स के सदस्यों के सहयोग से पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: Train Accident- देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में

Tags

Share this story