बेकाबू होता जा रहा कोरोना! देश में 1,26,000 से ज्यादा लोग आए पॉजिटिव, 685 की मौत

 
बेकाबू होता जा रहा कोरोना! देश में 1,26,000 से ज्यादा लोग आए पॉजिटिव, 685 की मौत

Coronavirus Updates: देश में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में आज 1,26,000 से अधिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बुधवार को 1,15,000 से अधिका मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना के हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. रोजाना 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 685 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 1,26,789 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अब तक कोरोना वायरस से 1,29,28,574 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब सक्रिय केस 9,10,319 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 685 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1,66,862 हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1380012991278551040

59,258 लोगों ने कोरोना वायरस को दी मात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 59,258 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,18,51,393 हो गई है. वहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इसी को देखते हुए टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. अब तक देश में 9,01,98,673 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

आपको बता दें कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक मामले सामने आए थे. जबकि देश में 1,15,000 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. महाराष्ट्र में लोगों की लापरवाही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण महाराष्ट्र के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगााया गया हैै तो कई जगह लॉकडाउन लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना टीके की दूसरी डोज़, सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील

Tags

Share this story