काबू में कोरोना: दिल्ली में 3,800 से ज्यादा आए नए मामले, अब तीसरी लहर की तैयारी

 
काबू में कोरोना: दिल्ली में 3,800 से ज्यादा आए नए मामले, अब तीसरी लहर की तैयारी

Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का असर तेजी से दिखाई दे रहा है. पिछले एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3,846 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 9,000 से अधिक लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 235 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 22,346 पर पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिथले 24 घंटे में 3,846 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अब कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 14,06,719 पर पहुंच गया है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 45,047 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 9427 लोग कोरोना को मात देने के बाद अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 13,39,326 तक पहुंच गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1394955060644302854

वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म हो चली है. वही दिल्ली सरकार अब तीसरी लहर की तैयारी करने में लगी है. मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर तीसरी लहर आती है तो उससे लड़नेे के लिए हमें पहले से ही तैयारा रहना पड़ेगा. इसको लेकर वह रोजाना बैठक भी कर रहे हैंं.

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष कार्यबल बनाएंगे. साथ ही पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से ही बेहतर प्रबंधन करेंगे.

ये भी पढ़ें: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

Tags

Share this story