भारत का गलत नक्शा दिखाने पर Twitter इंडिया MD के खिलाफ केस हुआ दर्ज, जानें मामला

 
भारत का गलत नक्शा दिखाने पर Twitter इंडिया MD के खिलाफ केस हुआ दर्ज, जानें मामला

केंद्र और ट्विटर के बीच बढ़ती तल्खियों को हवा कल तब और मिल गई जब इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ने भारत का गलत नक्शा दिखा दिया. इस बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को सोमवार देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली. हालांकि, इस मसले पर ट्विटर की मुसीबतें अभी थमी नहीं हैं.

दरअसल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत का गलत नक्शा दिखाने के आरोप में उनपर मामला दर्ज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1409589766526439424?s=20

क्या है मामला?

दरअसल, बीते सोमवार की सुबह ट्विटर की वेबसाइट पर यह विवादित नक्शा दिखा था. वेबसाइट पर करियर सेक्शन में ‘ट्वीप लाइफ’ शीर्षक के अंदर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाए जाने के बाद बवाल मचा था. इस विवादित नक्शे के सामने आने के बाद ट्विटर की मंशा पर सवाल खड़े किए गए थे और इस विवाद के बाद कंपनी को इसकी वजह से भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि जिसके बाद शाम होते-होते ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली.

ये भी पढ़ें: चीन की सीमा पर भारत ने 50,000 सैनिक अधिक किए तैनात, जानें क्यों बढ़ाई गई सतर्कता

Tags

Share this story