बलूचिस्तान में बस पर बड़ा आतंकी हमला, पंजाब के 9 यात्रियों की हत्या

 
बलूचिस्तान में बस पर बड़ा आतंकी हमला, पंजाब के 9 यात्रियों की हत्या

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस पर भयानक हमला हुआ है, जिसमें 9 निर्दोष नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले बस को रोका, फिर यात्रियों से पहचान पूछकर निशाना बनाया। यह हमला बलूचिस्तान के झोब ज़िले में नेशनल हाईवे पर हुआ, जब बस क्वेटा से लाहौर की ओर जा रही थी।

यात्रियों की पहचान पूछकर मारी गोली
झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नावेद आलम के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने बस को घेर लिया और यात्रियों को जबरन नीचे उतारा। इसके बाद 9 लोगों को उनकी पहचान के आधार पर गोली मार दी गई। सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

सरकार ने बताया आतंकी हमला
हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूच अलगाववादी संगठन पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले को आतंकवादी कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने निर्दोष यात्रियों को पहले बस से उतारा, फिर उनकी पहचान पूछकर हत्या कर दी।”

बलूचिस्तान: अशांत क्षेत्र में फिर से हिंसा
बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी आंदोलनों और आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है। इस क्षेत्र में सेना, पुलिस और आम नागरिकों पर हमले आम हैं। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और जांच जारी है।

Tags

Share this story