Home भारत Parakram Diwas 2023: पीएम मोदी ने 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का...

Parakram Diwas 2023: पीएम मोदी ने 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का किया नामकरण, बंगाल में मोहन भागवत का संबोधन

Narendra Modi
Image Credits: Ani/Twitter

Parakram Diwas 2023: सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण किया.

वहीं पीएम अपने संबोधन में कहते हैं कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण हुआ है. इन 21 द्वीपों को 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. जिस द्वीप पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रहे थे वहां पर उनके जीवन और योगदानों को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक का अनावरण किया गया है.

इस कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज का दिन भारतीय सेना के तीनों अंगों के लिए महत्वपूर्ण दिन है. यह दुर्भाग्य रहा कि सुभाष बाबू को भुलाने का बहुत प्रयास किया गया मगर कहते हैं कि जो वीर होते हैं वो अपनी स्मृति के लिए किसी के मोहताज नहीं होते हैं. वो स्मृति उनकी वीरता के साथ ही होती है.

वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के शहीद मीनार में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘उनके(सुभाष चंद्र बोस) युद्ध कौशल का क्या वर्णन करना, वो तो जगत प्रसिद्ध है. जिनके साम्राज्य पर सूर्यास्त नहीं होता, ऐसे लोगों के लिए एक नई सेना बनाकर उन्होंने चुनौती खड़ी की और भारत के दरवाजे पर दस्तक दी’.

ये भी पढ़ें: आखिर किसने किया पराक्रम दिवस मनाने का फैसला? इस दिन क्या होता है खास, जानिए