परमबीर सिंह ने ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सीबीआई जांच की मांग

 
परमबीर सिंह ने ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सीबीआई जांच की मांग

Maharashtra: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में हटाए गए परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) को पत्र लिखकर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ मांगने का आरोप लगाया था. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir singh) ने होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.

पूर्व पुलिस आयुक्त ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अनिल देशमुख के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कराने की भी मांग की है.

https://twitter.com/ANI/status/1373916620842704896

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में हटाए गए मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली कराने का आरोप लगाया था. अनिल देशमुख ने पहले इन दावों को गलत बताया और परमबीर सिंह पर मानहानि का दावा करने की बात कही थी. उनके आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: तेलंगाना सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत वृद्धि का लिया फैसला

Tags

Share this story