प्रदीप यादव हरियाणा युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव पद पर हुए निर्वाचित

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। शहर में समाज सेवा में अग्रणी भगत सिंह मैत्री संस्था के अध्यक्ष और कांग्रेस के कट्टर युवा कार्यकर्ता प्रदीप यादव हरियाणा युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं। युवा कांग्रेस के जनवरी से मार्च माह तक चली चुनाव प्रक्रिया का सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान उन्हें कुल 1264 प्राप्त हुए हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा उन्हें हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया था और तब से वह इसी पद पर पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
हमेशा मुखर होकर कांग्रेस पार्टी की आवाज़ रखने वाले प्रदीप यादव ने इस बार युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है। बता दें कि ये उनका पहला प्रत्यक्ष चुनाव था। प्रदेश महासचिव के पद पर जीत मिलने पर पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रदीप यादव ने अपनी जीत का श्रेय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पांच बार के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और हरियाणा के सभी युवा मतदाताओं को दिया है। यादव ने कहा कि वे इस पद का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।