Pashu Aadhaar: भैंस की होगी बायोमैट्रिक पहचान, बनेगा आधार कार्ड, खुद पीएम मोदी ने किया ऐलान

 
Pashu Aadhaar: भैंस की होगी बायोमैट्रिक पहचान, बनेगा आधार कार्ड, खुद पीएम मोदी ने किया ऐलान

Pashu Aadhaar: भारत में हर नागरिक की पहचान उसके आधार कार्ड से होती है। आधार कार्ड से सभी ऑफिशियल काम हो जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब गाय और भैंस का भी आधार कार्ड बनेगा। इसे पशु आधार का नाम दिया गया है।

Pashu Aadhaar से तैयार होगा डेटाबेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व डेयरी सम्मेलन में बताया कि भारत के डेयरी सेक्टर का जितना बड़ा स्केल है, उसे विज्ञान के साथ जोड़कर और विस्तार दिया जा रहा है। भारत, डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है। डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है।

Pashu Aadhaar: भैंस की होगी बायोमैट्रिक पहचान, बनेगा आधार कार्ड, खुद पीएम मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जानवरों की जो बायोमीट्रिक पहचान की जा रही है, उसका नाम दिया गया है- पशु आधार। पशु आधार के जरिए पशुओं की डिजिटल पहचान की जा रही है। इससे जानवरों की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ डेयरी प्रॉडक्ट्स से जुड़े बाजार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

आधार कार्ड बनवाने में बायोमीट्रिक पहचान ली जाती है। मतलब कि अंगुलियों के निशान, आंखों की पुतलियां आदि को वैज्ञानिक तरीके से कैप्चर किया जाता है। अब आधुनिक टेक्नोल़ॉजी की मदद से पशुओं की बायोमीट्रिक पहचान की जा रही है। इससे डेटाबेस तैयार होगा जिससे डेयरी प्रोडक्ट को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: World Dairy Summit: बन्नी भैंस के मुरीद हुए पीएम मोदी, जानें आखिर ऐसा क्या ख़ास हैं इस जानवर में

Tags

Share this story