comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतCorona के बाद अब एक और वायरस से कर्नाटक में फैला खौफ, हुई पहली मौत

Corona के बाद अब एक और वायरस से कर्नाटक में फैला खौफ, हुई पहली मौत

Published Date:

H3N2 Influenza Virus: कोरोना के बाद कर्नाटक में एक और वायरस से खौफ फैला हुआ है। इस वायरस का नाम H3N2 (H3N2 Influenza Virus) है। यह इन्फ्लुएंजा वायरस है। इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस खतरनाक साबित होता नजर आ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, H3N2 वायरस से देश में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की चपेट में आने के बाद एक मौत हरियाणा, जबकि दूसरी मौत कर्नाटक में हुई है. भारत में H3N2 इन्फ्लुएंजा के कुल 90 मामले हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में डॉक्‍टर्स लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, अभी H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर दहशत की स्थिति नहीं है. लोग इसे साधारण फ्लू ही समझ रहे हैं।।

हासन जिले में H3N2 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। H3N2 संक्रमण के लक्षण वाले 50 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 लोगों में H3N2 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। खासतौर पर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की सेहत पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

कर्नाटक में H3N2 वायरस का संक्रमण बढ़ा

कोरोना महामारी के बाद इन्फ्लुएंजा वायरस की इस उप-प्रजाति ने चिंता बढ़ा दी है। हासन जिले में हुई पहली बात से लोगों में डर फैल गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर के इस संबंध में हाई लेवल बैठक की है। इसके बाद सरकार द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है।

5-7 दिन तक रहता है संक्रमण


H3N2 वायरस का संक्रमण कम से कम 5 से 7 दिनों तक रहता है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों में संक्रमण फैलने का अधिक खतरा रहता है। राज्य सरकार ने गाइडलाइन में बताया है कि गर्भवती महिलाएं, बच्चे और वृद्ध H3N2 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के मामले, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया ने दी ये चेतावनी, कहा ये कोरोना जैसा खतरनाक

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...