PM MITRA: देश के 7 राज्यों को मोदी कैबिनेट ने दी बड़ी सौगात, मिलेंगे 14 लाख से अधिक रोजगार अवसर 

 
PM MITRA: देश के 7 राज्यों को मोदी कैबिनेट ने दी बड़ी सौगात, मिलेंगे 14 लाख से अधिक रोजगार अवसर 

PM MITRA mega textile parks: केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी दे दी है।पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1636647651352670209?s=20

किन राज्यों में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने इसके तहत 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल PM MITRA पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। इससे सात लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है। 

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में बनेगा टेक्सटाइल पार्क

आपको बता दें कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना को अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा जिसमें कुल मिलाकर 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं इस योजना  से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को परोक्ष रूप से रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े: महिला से मोबाइल छीनने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा, बाइक बरामद

Tags

Share this story