I.N.D.I.A पर पीएम मोदी का जोरदार हमला, कहा - घमंडिया गठबंधन सनातन धर्म को तबाह करना चाहता है

 
PM MODI


PM Modi Attacks Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना पेट्रो केमिकल प्लांट की नींव रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया है। इस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है।  मोदी ने  सनातन धर्म से जुड़े डीएमके नेताओं के बयानों पर पहली बार सार्वजनिक मंच से तीखा हमला किया है। मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित सभा में पीएम मोदी करीब 7 मिनट तक लगातार इसी मुद्दे पर बोलते रहे।  इस दौरान उन्होंने डीएमके नेताओं के ‘सनातन विरोधी’ बयानों को विपक्षी दलों के गठबंधन का गुप्त एजेंडा बताते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति को खत्म करके देश को फिर से एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। 

समाज को विभाजित करने में जुटा विपक्ष - पीएम 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी गठबंधन बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपना हिडेन एजेंडा भी तय कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now


सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने में जुटें-पीएम 


 ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है।  आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। इंडी गठबंधन वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
 

Tags

Share this story