Vande Bharat Express: देश के साथ मध्यप्रदेश भी विकास के क्रम में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। 1 अप्रैल 2023 से भारत को 11वीं और मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने अपनो संबधोन सबसे पहले सबसे पहले मैं इंदौर मंदिर हादसे पर अपना दुख व्यक्त कर कहा कि जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब नई सोच, नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है।आज MP को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। एक दौर था जब रेलवे की विकास आती थी तो घाटे की बात की जाती थी। बीते नौ वर्षों में हमने रेलवे का बजट बढ़ाया है। हम लोगों की संतुष्टिकरण के कार्य में लगे हैं।
7 घंटे 30 मिनट में रानी कमलापति से दिल्ली
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति से नई दिल्ली तक का सफर वंदे भारत 7 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी। वंदे भारत ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन होगा। शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को मिल रही सौगातों के अंतर्गत अब हाई राइज वंदे भारत ट्रेन के संचालन से प्रदेश की जनता विशेषकर भोपाल वासियों की दिल्ली तक की पहुंच और भी आसान हो जाएगी। रानी कमलापति से चलने वाली वंदे भारत झांसी, ग्वालियर और आगरा में स्टॉपेज के साथ अपने गंतव्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20172) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी। दोनों दिशाओं में गुजरते समय यह ट्रेन पलवल स्टेशन पर ट्रेवलिंग ठहराव लेगी, इस स्टेशन से यात्री न तो चढ़ सकेंगे और न ही उतर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- MP में रामनवमी पर मंदिर की छत धंसने से 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे