PM Modi in Kerala: पीएम मोदी ने वाटर मेट्रो का किया उद्घाटन, जानिए इसकी खूबियां

 
PM Modi in Kerala: पीएम मोदी ने वाटर मेट्रो का किया उद्घाटन, जानिए इसकी खूबियां

PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात दी। कनेक्टिविटी के साथ-साथ आज केरल के विकास से जुड़े और भी कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1650787543410155522?s=20

हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है।राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है. केरल का विकास होगा, तो देश का विकास और तेज होगा. हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं।बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है।उन्‍होंने कहा कि भारत की बढ़ती हुई शक्ति, इसकी ताकत का लाभ विदेश में रहने वाले प्रवासियों को भी मिल रहा है। भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व स्पीड से अभूतपूर्व स्केल पर काम किया जा रहा है. आज हम देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर का पूरी तरह से कायाकल्प कर रहे हैं> हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

पानी पर मेट्रो की खूबियां

  • कोच्चि: देश का पहला वाटर मेट्रो
  • पहला चरण व्यित्तला-कक्कनाडा के बीच 
  • कोच्चि और पास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी 
  • हर 15 मिनट पर मिलेगी मेट्रो
  • कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं शामिल 
  • पहले चरण में 23 नौका और 14 टर्मिनल
  • सोलर पैनल, बैटरी से चलेगी वाटर मेट्रो
  • प्रोजेक्ट पर 1,137 करोड़ की लागत
  • किफ़ायती यात्रा और समय की बचत
  • हाइकोर्ट-वाइपिन रूट: सिंगल जर्नी टिकट 20 रुपये का
  • व्यित्तला-कक्कनाडा रूट: सिंगल जर्नी टिकट 30 रुपये का
  • साप्ताहिक, मासिक, तीन महीने का पास भी उपलब्ध
  • कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुकिंग की सुविधा

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Tags

Share this story